Ads Area

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग मे निकली बम्पर भर्ती.... उम्मीदवार जल्दी करे आवेदन | Chhattisgarh Power Distribution Company Limited Job Vacany

 



आपरेटिसशिप एक्ट 1961 (Ads amended in 1973 1986 & 2014) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड द्वारा वर्ष 2023-24 के लिये निम्नलिखित संकायों में / स्नातक/ डिप्लोमा योग्यताधारियों को एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprenticeship Training ) हेतु नियोजित किये जाने है जो निम्नानुसार है-

 इस नौकरी के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप नीचे पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

CSPDCL Recruitment 2023 

Name of Posts

ग्रेजुएट अप्रेन्टिस :- 

  1. Engineering - 
  2. Diploma Engineering - 
  3. Graduated - 

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारों से (Apprenticeship) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है ।

पदों की संख्या – 45 पद

Application Fee

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक योग्‍यता होनी चाहिए ।

Salary Details 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹9,000/- रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates 

  • आवेदन प्रारंभ : 12-12-2022
  • अंतिम तिथि : 29-12-2022

Application Process 

उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारों से (Apprenticeship Training) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है


नियम एवं शर्ते :-

01. आरक्षण - उम्मीदवारो का चयन छ.ग. शासन के नियमानुसार आरक्षण नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा ।

02. चयन प्रक्रिया:- पात्र उम्मीदवारों का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको एवं साक्षात्कार मे प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा

03. सामान्य संकाय (Bsc, BBA, BCA) के उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन NATS में न होने की स्थिति में भी ऑफलाईन आवेदन बिना NATS रजिस्ट्रेशन नं. के कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को NATS रजिस्ट्रेशन हेतु सूचित किया जायेगा ।

 04 उम्मीदवारों का ( Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक वर्ष की अवधि के लिये होगी प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड मे अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होंगे ।

05. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था मे प्रशिक्षण कर चुके है / कर रहे है, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है

 06. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा पूर्व में कहीं आप्रेंटिसशीप एक्ट 1961 (Amended in 1973 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। घोषणा पत्र का प्रारूप Contract Registration Form मे उपलब्ध है। शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि के मध्य की अवधि एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष से तीन वर्ष के बीच हो तो उम्मीदवारो को स्व- शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा कि वे इस अवधि में अन्य किसी जगह कार्यरत् नहीं है ( प्रारूप संलग्न) तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे ।

07. प्रशिक्षुओं (Apprenticeship) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी ।

08. अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme ( NATS) www.mhrdnats.gov.in मे अपना Registration करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में वैध 16 Digit Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना होगा ।

09. आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा


(1) संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र (i) संलग्न प्रारूप में शपथ पत्र ।

(iii) 10 वीं एवं 12 वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।

(iv) अर्हकारी परीक्षा स्नातक / डिप्लोमा अंक सूची की छायाप्रति ।

(V) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को छ.ग. शासन के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी की गई स्थाई जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

(vi) छ.ग. राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति ।

(vii) आधार कार्ड की छाया प्रति ।

(vii) National Apprenticeship Training Scheme (NATS) का Registration Number.


09. आवेदन करने की अंतिम तिथि कंपनी की वेबसाईट www.cspc.co.in में प्रकाशन तिथि से 60 दिनों के भीतर डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में ( कार्यालयीन समय सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 बजे तक ) जमा कर सकते है ।

 10. आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप मे प्रमाण निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें :- पत्रों की छायाप्रति सहित अंतिम तिथि तक - कार्यालय मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण ). विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थानछत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड कोरबा पूर्व जिला कोरबा (छ.ग.) 495677

11. अन्य नियम एवं शर्ते आप्रेंटिसशीप एक्ट 1961 (As amended in 1973 1986 & 2014) के तथा समय-समय पर जारी संशोधनों के अधीन होगी


IMPORTANT LINK 

OFFICIAL NOTIFICATION - CLICK HERE 

OFFICIAL WEBSITE - CLICK HERE 

नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. 5 वी मार्क शीट
  2. 8 वी प्रमाण पत्र
  3. 10 वी प्रमाण पत्र
  4. 12 वी प्रमाण पत्र
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. आधार कार्ड
  9. ड्राइविंग लाइसेंस
  10. पेनकार्ड
  11. ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र ( अगर माँगा गया है तो )
  12. पोस्ट ग्रेजुएशन पत्र ( अगर माँगा गया है तो )

छत्तीसगढ़ के रोजगार, जॉब vacancy से जुड़ी जानकारी को पाने के लिए www.cgrojgar.in पर visit करें।


Post a Comment

0 Comments

Advertising