छत्तीसगढ़ के इस जिले मे किया जा रहा है विभिन्न पदों पर भर्ती.... उम्मीदवार जल्दी करें आवेदन



 नारायणपुर जिले मे कक्षा 11वीं से 12 वी के 100 छात्र / छात्राओ को JEE Mains तथा Advance NEET UG एक्जाम की तैयारी हेतु रूचि की अभिव्यक्ति "के तहत् प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं अथवा योग्य कुशल तथा अनुभवी विषय विशेषज्ञो से अद्योदर्शित विवरण अनुसार दिनांक 13/02/ 2023 तक कार्यालयीन समय शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्ट्रेट भवन कक्ष क. 74 जिला नारायणपुर में स्वयं उपस्थित होकर या ई-मेल आईटीjectneet74@gmail.com स्पीड पोस्ट एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है जिसका विवरण निम्नानुसार है-

विषय -

गणित - 1 पद 

रासायन - 1 पद 

भौतिकी - 1 पद 

जीव विज्ञान - 1 पद 


पद नाम -

विषय विशेषज्ञ शिक्षक 


आवश्यक योग्यता - 

(Msc/B.E. /B- Tech/M.Tech) योग्यता


वंछनीय योग्यता 

IITs /NITS या भारत सरकार संबंधित रैकिंग में प्रथम 20 संस्थाओं धारी को से शिक्षा प्राप्त अभ्यार्थीयों को प्राथमिकता


महत्वपूर्ण तिथियां -

प्रारम्भ तिथि - 09/01/2023

अंतिम तिथि - 13/02/2023


प्राथमिकता

नियम एवं शर्तें निम्नानुसार है:-


1. व्यक्ति/ कोचिंग संस्थान अपनी रूचि की अभिव्यक्ति तहत् आवेदन कर सकते है।

2. अध्ययन-अध्यापन का माध्यम हिन्दी एवं अंग्रेजी होगा।

3. व्यक्ति/ कोचिंग संस्था अपना आवेदन दो बन्द लिफाफे में प्रस्तुत करेंगे।


4. व्यक्ति / कोचिंग संस्था के विषय विशेषज्ञ का संबधित विषय में (Msc/BE / B.Tech/M.Tech ) एवं अनुभव होना चाहिए तथा प्रतिष्ठित संस्थाओं में सेवा का अनुभव होना चाहिए ।


5. संस्था या स्वयं का गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक सामग्री एवं टेस्ट सीरिज दिया जाना होगा।


6. जो भी संस्थाए भाग लेगी वह 03 वर्षों का आडिट रिपोट भी संलग्न करेंगे।


7.रूचि की अभिव्यक्ति जिला शिक्षा अधिकारी जिला कार्यालय नारायणपुर में स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम  जमा किया जा सकता है।

 8. व्यक्तिगत विषय विशेषज्ञ का चयन साक्षत्कार के माध्यम से किया जायेगा।


9. कोचिंग संस्था का चयन प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया जावेगा।

 10. छ0ग0 के नागरिक अथवा संस्था को प्राथमिकता दिया जायेगा।


11. व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा किसी कारणवश शैक्षिक कार्य को छोड़ने के 03 माह पूर्व नोटिस देना होगा।

 12. व्यक्तिगत / कोचिंग संस्था के द्वारा शैक्षिक व्यवस्था (बच्चो से गलत व्यवहार) शिकायत या किसी अनियमितता की दशा में एक माह पूर्व आपको नोटिस देकर हटाने कार्यवाही की जावेगी ।

13. किसी भी विवाद की स्थिति में कलेक्टर नारायणपुर का निर्णय अतिंम होगा।


महत्वपूर्ण लिंक
Official website - Click here
Official pdf - click here 




Post a Comment

0 Comments

Ads Area