Ads Area

CG HEALTH DEPARTMENT JOB VACANCY 2023 |

                                 



जिला जशपुर में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों की कमी एवं नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सन्ना में डेंटल सर्जन की कमी को ध्यान में रखते हुए एवं चिकित्सा व्यवस्था के सुदढीकरण के लिये विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारियों एवं डेंटल सर्जन के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु तत्कालीन व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के जिला खनिज न्यास निधि मद के अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु दिनांक 25/06/2023 से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर में इच्छुक पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र एवं मूल दस्तावेजों के साथ कार्यालय में उपस्थित हो सकते है है। पदों का विवरण निम्नानुसार है:-

CMHO Jashpur Recruitment 2023 : Notification Details

Name of Posts

  1. विभिन्न पद 

पदों की संख्या – 45  पद

Application Fee 

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details CMHO 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Salary Details 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹25,000 – 1,32,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates 

  • आवेदन प्रारंभ : 06-06-2023

Application Process 

ONLINE 

Terms & Conditions 

1.अभ्यर्थी का MCT अथवा CG Medical Council में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

2. चयनित विशेषज्ञ / चिकित्सकों को पदस्थापना स्थल में नियमित तौर पर निवास कर सेवा देना होगा अन्यथा की स्थिति में सेवा समाप्त कर दिया जायेगा।

3. नियुक्ति पूर्णतः संविदा आधार पर की जावेगी, जिस हेतु अनुबंध संपादित किया जावेगा। सेवाकाल 01 वर्ष होगा, जिसे दोनो पक्षों की सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

4.संविदा के अधीन नियुक्ति व्यक्ति को 01 वर्ष में 18 दिन का आकस्मिक अवकाश एवं 03 दिनों का ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार की अवकाश की पात्रता नही होगी।

5. पद पर नियमित नियुक्ति होने. डी.एम.एफ. की स्वीकृति / उपलब्धता न होने संविदा अवधि समाप्त होने पर नियुक्ति स्वमेव समाप्त हो जावेगी।

6. एक माह से अधिक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये जाने पर सेवाएं स्वमेय समाप्त मानी जावेगी।

7. संविदा नियुक्ति चिकित्सक / कर्मचारी को कार्यभार ग्रहण करने के 10 दिन के अंदर जिला मेडिकल बोर्ड से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। चिकित्सा परिक्षण में योग्य नही पाये जाने पर सेवा समाप्त मानी जावेगी।

8. पदों पर चयन पद पूर्ति होने तक के लिये यह विज्ञापन वैध रहेगी।



OFFICIAL LINK

विभागीय विज्ञापणClick Here 

विभागीय वेबसाइटClick Here 

APPLY ONLINE - CLICK HER


Post a Comment

0 Comments

Advertising