Ads Area

CG B.Ed & D.Eled Entrance Exam 2024 | प्री.बी.एड., प्री. डी.एल.एड. एवं प्री.बी.ए.-बी.एड./प्री.बी.एस.सी. बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के सम्बंध में सूचना

  CG Pre B.Ed 2024 & D.El.Ed 2024: Application Form Exam Date :- छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ b.Ed एवं CG Pre D.El.Ed 2024 – Application Form प्रवेश परीक्षा के संबंध में व्यापम द्वारा परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है अगर आप शिक्षा जगत में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बीएड एवं छत्तीसगढ़ डीएलएड 2024 (Chhattisgarh D.El.Ed 2024) के लिए आवेदन कर सकते हैं



महत्वपूर्ण तिथि -

प्राभिक तिथि - 23/02/24

अंतिम तिथि - 24/03/24

त्रुटि सुधार - 25 से 27

इसमे आवेदन करने वाले उम्मीदवार को B.एड और D.El.Ed की की परीक्षा 2 जून को 2 पालियो मे आयोजित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क -

छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए निः शुल्क है। इतना ही नहीं अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है तो आपको व्यापम या लोक सेवा आयोग मे भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता B.Ed, D.El.ED

B.Ed के लिए - इसके लिए आपको स्नातक (Graduation ) पूर्ण होना चाहिए। इस वर्ष फाइनल ईयर मे परीक्षा दिए है वे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।

D.El. Ed -हायर सेकेंडरी 12 परीक्षा उत्तीर्ण रखा गया है, किसी भी सब्जेक्ट से, इस वर्ष जिन अभ्यर्थी ने 12 वी मे परीक्षा दिए है वे भी आवेदन कर सकते है।

मोबाइल से आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप vyapam.cgstate.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
  • प्री बीएड एवं डीएलएड प्रवेश परीक्षा Application Form 2024 पर क्लिक करें|
  • अब अपना फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करें
  • अपना सारा जानकारी जो की मांगी जा रही ह डाले
  • अब अभ्यर्थी कृपया केवल अंग्रेजी में ही आवेदन पत्र भरें|
  • इस प्रकार आप अपना फॉर्म खुद भी भर सकते हैं !
  • कोई भी आवेदन शुल्क नही लगेगा !

महत्वपूर्ण लिंक :-

प्री. बी. एड. (Pre. B.Ed.) एवं प्री.डी. एल. एड. (Pre.D.EL.Ed.) प्रवेश परीक्षा – 2024

विभागीय विज्ञापन देखें 

ONLINE APPLY 

छत्तीसगढ़ प्री बीएड एवं सीजी प्री.डी. एल. एड पैटर्न और सिलेबस

  • सामान्य मानसिक योग्यता- 30 प्रतिशत
  • सामान्य ज्ञान- 20 प्रतिशत
  • सामान्य अभिरूचि- 30 प्रतिशत
  • सामान्य हिन्दी- 10 प्रतिशत
  • सामान्य अंग्रेजी- 10 प्रतिशत

मूल्यांकन पद्धति

  • केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे|
  • कुल 100 प्रश्न 100 अंक (प्रत्येक प्रश्न एक अंक का) के होंगे|
  • निगेटिव मार्किंग नहीं होगी|

Post a Comment

0 Comments

Advertising