Ads Area

छत्तीसगढ़ में 8 वी पास वालो के लिए निकली है वेकन्सी

 Jila Ayurwed Adhikari Sarguja Recruitment 2023 : शासकीय आयुर्वेद औषधालय उदयपुर एवं स्पेशिलिटी क्लीनिक सीतापुर जिला- सरगुजा में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 09.06. 2023 तक आमंत्रित किये जाते है। रिक्तयों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैं




विभाग का नाम - स्वास्थ्य विभाग

पद नाम -

योग सहायक


कुल पद - 01  पद


महत्वपूर्ण तिथि 

  • आवेदन प्रारंभ : 19-05-2023
  • अंतिम तिथि : 09-06-2023

(1) आर्हता एवं मानदेय:-

संविदा वेतन एकजाई एक मुश्त 8000 रू. (आठ हजार रू) प्रतिमाह देय होगा। (2) शैक्षणिक योग्यता:-


1. शासन अथवा शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से आठवी उत्तीर्ण। 2. अभ्यार्थी शारीरिक रूप से निःशक्त न हो।


(3) योग सहायक के मुख्य कार्य:- • प्रतिदिन योगाभ्यासियों हेतु योगामेट, दरी, इत्यादि की बिछावन, साउंड सिस्टम लगाना एवं प्रशिक्षण उपरांत


सुव्यवस्थित कर संधारित करना। • आयुष योगा वेलनेस सेंटर में स्वच्छता की पूर्ण जिम्मेदारी ।


• योग चिकित्सक की अनुपस्थिति में केन्द्र की व्यवस्था बनाये रखना।


• समय-समय पर योग चिकित्सक एवं अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करना। विज्ञापन एवं भर्ती हेतु अन्य आवश्यक दिशा निर्देश:-


1. आवेदक सरगुजा जिले का मूल निवासी होना चाहिए।

2. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01/01/2023 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला / पुरुष / विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा को अधिकतम आयु सीमा में शासन द्वारा नियमानुसार देय अतिरिक्त छूट का लाभ प्राप्त होगा, किंतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

3. चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा।


4. वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित उम्मीदवार का आवेदन दिनांक 09/06/2023 को सांय: 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा अधिकृत कोरियर से कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी, शासकीय आयुर्वेद औषधालय  सरगुजा, छ०ग० में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए।

आवेदन पत्र सीधे स्वीकार नहीं किये जायेगें तथा डाक अथवा अन्य किसी कारणवश विलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।


विभागीय विज्ञापन




Post a Comment

0 Comments

Advertising