Ads Area

WCDC JANAJGIR CHANPA RECRUITING प्रधानमंत्री क़ृषि सिचाई योजना जलग्रहन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है भर्ती....

 जांजगीर-चांपा छ.ग. राज्य हेतु वाटरशेड सचिव नियुक्त करने की अनुमति प्रदान की गई है । के परिपालन में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – जलगहण विकास घटक – 2.0 WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जिले के सक्ती विकासखंण्ड में एक स्वीकृत परियोजनांतर्गत माईक्रोवाटरशेड सचिवों (संविदा) के एक पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है ।



  1. माईक्रोवाटरशेड सचिव (संविदा)

पदों की संख्या – 10 पद

Application Fee

इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

Age Details

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details

1.किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से 12वीं पास अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।


2. माईक्रोवाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी ।

Salary Details 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹5,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates 

  • आवेदन प्रारंभ : 20-01-2023
  • अंतिम तिथि : 06-02-2023

Application Process 

इच्छुक उम्मीदवार उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Selection Process 

1.न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weightage देते हुए – 85 अंक

2. न्यूनतम 1 से 2 वर्ष का अनुभव – 5 अंक

3. 05 वर्ष तक का अनुभव – 10 अंक

4. 05 वर्ष से अधिक का अनुभव – 15 अंक

Terms & Conditions 

1.रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन क्रमाक एवं दिनांक उल्लेख करना तथा स्वप्रमाणित छायप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

2. अपूर्ण, अस्पष्ट एंव त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई सूचना नही दी जावेगी । ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेगें ।

3. नियुक्ति हेतु सिफारिश कराने वाले किसी भी प्रकार का दबाव डलवाने वाले आवेदक का अवेदन निरस्त कर दिया जावेगा ।

4. उपरोक्त वांछित योग्यता न रखने वाले उम्मीदवार आवेदन न करें ऐसे आवेदन पर विचार नही किया जावेगा

5. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद एवं परियोजना / विकास खण्ड़ का नाम अवश्य लिखें


IMPORTANT LINK 

OFFICIAL WEBSITE - CLICK HERE 

OFFICIAL PDF - CLICK HERE 


Post a Comment

0 Comments

Advertising