Ads Area

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मे निकली विभिन्न पदों पर भर्ती..... उम्मीदवार जल्दी करें आवेदन

 GOVT ITI Dantewada Recruitment 2023 : नोडल संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम के अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं दन्तेवाड़ा, बीजापुर, भोपालपटनम, भैरमगढ़, सुकमा, छिन्दगढ़ एवं कोंटा के द्वारा मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है, जिसके अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 30.01.2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । 



CG ITI Geedam Dantewada Recruitment 2023

Name of Posts

मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)

  1. मैकेनिक डीजल – 04 पद
  2. फीटर – 02 पद
  3. कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) – 04 पद
  4. विद्युतकार – 01 पद

पदों की संख्या – 11 पद

Application Fee 

इस नौकरी में आवेदन करने वाले के आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

CG ITI Geedam Dantewada Recruitment 2023


Age Details 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details 

फिटर –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/प्रोडक्शन एवं मेनुफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण ।

3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

विद्युतकार –

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।

3.अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण।

मेकेनिक डीजल-

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवी अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल/आटोमोबाईल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/

3. हल्के मोटर यान (LMV) का वैद्य स्थायी लाईसेंस अनिवार्य है।

4. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण

कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)-

1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा एण्ड प्रोग्रामिंग । समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।

2. यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पात्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से “ए” स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए ।

3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रषिक्षण संस्थानों से(ए.टी.आई./सी.टी.आई. /एन.वी.टी.आई./आर.वी.टी.आई./आई.टॉट.) से उत्तीर्ण ।

CG ITI Geedam Dantewada Recruitment 2023


Salary Details 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹13,000/- वेतनमान दिया जायेगा ।

Important Dates 

  • अंतिम तिथि : 30-01-2023

Application Process 

वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की स्वसत्यापित छायाप्रतियों सहित आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 30.01.2023 अपरान्ह 5.00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गीदम श्री अटल बिहारी बाजपेयी एजुकेशन सिटी जावंगा जिला – दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अनिवार्य रूप से प्राप्त होना चाहिए

Selection Process 

प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदो के लिए सीटीआई/ एटीआई आवश्यक हैं उन पदो के लिए एकवर्षीय सीटीआई/ एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारी अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जावेगी। तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी ।

IMPORTANT LINK - 

OFFICIAL WEBISTE - CLICK HERE 

OFFICIAL PDF - CLICK HERE 

Post a Comment

0 Comments

Advertising