Ads Area

BALODBAZAR DISTRICT PROJECT SOCIETY | जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अतिथि प्रशिक्षक की भर्ती

 जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अंशकालीन अतिथि प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 18.01.2023 फो सायं 05.00 बजे तक कार्यालय, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. कलेक्टर परिसर, कक्ष नं 70 में आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र रजिस्टड डाक / स्पीट पोस्ट के माध्यम से लिये जायेगा जिस हेतु निर्धारित योग्यता तालिका क्रमांक 01 में दी गयी है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बलौदाबाजार के वेब पोर्टल www.balodabazar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में समस्त दस्तावेजों सहित उक्त निर्धारित पते पर निर्धारित तिथि एवं समय भेज सकते है।



Domestic Data entry Operator कोर्स में Training of trainer (ToT) Certification अनिवार्य है।


2. अतिथि प्रशिक्षक के चयन हेतु अंको का निर्धारण निम्नानुसार है:- * 50 प्रतिशत अंक 10वी में प्राप्तांक के प्रतिशत का -

> 20 प्रतिशत अंक 12वी या डिप्लोमा में प्राप्तांक के प्रतिशत का

★ 20 प्रतिशत अंक स्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत का 10 प्रतिशत अंक साक्षात्कार।

3. साक्षात्कार की सूचना जिला के वेब पोर्टल www.balodabazar.gov.in पद पृथक से प्रदर्शित की जायेगी।


4. अभ्यर्थियों का चयन 10वी, 12वी या डिप्लोमा एवं स्नातक एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक के आधार पर प्रवणता सूची तैयार की जायेगी। 5. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल एवं जिला के वेब पोर्टल

www.balodabazar.gov.in पद प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक / मोबाईल नंबर उल्लेख करें ताकि संपर्क किया जा सके।

6. यह चयन पूर्णतः अस्थायी है एवं चयनित अभ्यर्थी से 11 माह का अनुबंध किया जावेगा। 7. चयनित अतिथि प्रशिक्षक को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि 18,000/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगा। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी, किन्तु आगामी निरंतर प्रशिक्षण कार्य संचालित होने पर मानदेय राशि देय होगी।


चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्वाइन करना अनिवार्य होगा अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जायेगा एवं प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा। 9. आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करें।


10. उपरोक्त पदो पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी होगी तथा राज्य कार्यालय के द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण पर निर्भर रहेंगी। उपरोक्त पद के विरुद्ध यदि शासन द्वारा किसी भी प्रकार से नियुक्ति की जाती है तो संबंधित अतिथि प्रशिक्षक की यह नियुक्ति स्वमेव समाप्त हो जायेगी।

 11. चयनित अतिथि प्रशिक्षक को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त राज्य एवं जिला कार्यालय से दिये जाने वाले कार्य भी करने होगें।

12 संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति तत्काल समाप्त की जा सकती है।

 13. चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षक मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं शासकीय अवकाश के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के अवकाश की पात्रता नहीं होगी।


14 पद हेतु चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति दिनांक से 11 माह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरंतर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कलेक्टर सह-अध्यक्ष जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जिला बलौदाबाजार के अनुमोदन से कार्य बढ़ाई जायेगी।

 15. कार्यकुशलता प्रदर्शन के आधार पर कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी जिला बलौदाबाजार के अनुमोदन से वेतन वृद्धि की जा सकती है।

 16 चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा भर्ती प्रक्रिया में होने वाली किसी भी वाद-विवाद एवं समस्या पर तथा किसी भी स्तर में चॉक इन इन्द्रव्यू निरस्त करने का अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार नोडल अधिकारी, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी,जिला बलौदाबाजार को होगा।


IMPORTANT LINK

OFFICIAL WEBSITE - CLICK HERE

OFFICIAL PDF - CLICK HERE 


Post a Comment

0 Comments

Advertising