Ads Area

छत्तीसगढ़ के उपभोक्ता विभाग मे निकली बम्पर भर्ती ...8 वी पास लोगो भी कर सकेंगे आवेदन

 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुसखबरी है दरसल छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, रायपुर के अधीनस्थ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा चतुर्थ श्रेणी के वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार एवं फर्श के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है वे निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।



छत्तीसगढ़ रोजगार एक ऐसी वेबसाइट है जो लोगो को रोजगार से सम्बंधित जानकारी को शेयर करती है,


राज्य उपभोक्ता विभाग मे भर्ती

विभाग का नाम - छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग

कुल पद - 42 पद

पद नाम -

वाहन चालक -03

भृत्य -21 

फरार्श  - 06

चौकीदार - 12


आयु सीमा -

न्यूनतम आयु - 21 वर्ष 

अधिकतम आयु - 30 वर्ष 

*आयु मे छूट हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।


भर्ती की पात्रता एवं शर्ते : 


(01) वाहन चालक के पद के लिए :


अ— छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स - लेबल - 04 (रूपये 19500-62000)

 ब- शैक्षणिक योग्यता :


01. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा 8वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं


02. एल. एम. व्ही. का वैद्य चालान अनुज्ञप्ति एवं सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए।


03. शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थाओं में वाहन चालन का कम से कम 01 वर्ष और उससे अधिक का अनुभव होने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।


04. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।


(02) भृत्य के पद के लिए :


अ- छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स - लेबल 01 (रूपये 15600-49400 )

ब- शैक्षणिक योग्यता :


01. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना ।


02. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।


(03) चौकीदार के पद के लिए :


अ- छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स - लेबल - 01 (रूपये 15600-49400 )

ब- शैक्षणिक योग्यता :


01. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना ।


02. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।


(04) फर्राश के पद के लिए :


छ. ग. वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स - लेबल 01 (रूपये 15600-49400 )

 ब- शैक्षणिक योग्यता :


01. किसी भी मान्यता प्राप्त मण्डल से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण होना ।


02. उच्च उपाधि प्राप्त अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं दी जावेगी।


आवेदन कैसे करें -

इस सरकारी नौकरी मे आवेदन हेतु उम्मीदवार को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर डाक के माध्यम से 10 मार्च 2022 तक 5:00 बजे से पहले तक छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष रायपुर, पागड़िया काम्प्लेक्स के पीछे पंडारी मे भेजना होगा।

*अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।


महत्वपूर्ण तिथि -

विज्ञापन प्रकाशन - 01/02/2022

अंतिम तिथि - 10/03/2022


महत्वपूर्ण लिंक

Official Notification

Official Department

Join WhatsApp


नौकरी हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. 5 वी मार्क शीट
  2. 8 वी प्रमाण पत्र
  3. 10 वी प्रमाण पत्र
  4. 12 वी प्रमाण पत्र
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. आधार कार्ड
  9. ड्राइविंग लाइसेंस
  10. पेनकार्ड
  11. ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र ( अगर माँगा गया है तो )
  12. पोस्ट ग्रेजुएशन पत्र ( अगर माँगा गया है तो )

छत्तीसगढ़ के रोजगार, जॉब vacancy से जुड़ी जानकारी को पाने के लिए www.cgrojgar.in पर visit करें।

Post a Comment

0 Comments

Advertising