संचालक, संचालनालय, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर, अटल नगर छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक /891/274 नवा रायपुर, दिनांक 30.07.2024 के द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामाग्री की उपलब्धता में सहायता की दृष्टिकोण से "आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 16.09.2024 अपरान्ह 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.), पिन कोड 493332 के नाम से स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत किये जायेंगे। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार्य नही होगा। योजनांतर्गत "आवासमित्र / समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य जानकारी तथा आवदेन पत्र का प्रारूप जिला बलौदाबाजार के वेब साईट https://balodabazar.gov.in में देखा जा सकता है तथा डाउनलोड किया जा सकता है। एवं जिला पंचायत बलौदाबाजार के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
आवेदक अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकता है। अन्य जनपद पंचायत के लिए आवेदन मान्य नही होगा। लिफाफा के उपर आवेदित जनपद पंचायत का नाग एवं आवेदक का पता स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता -
1. समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
2. बी.ई./डिप्लोमा/12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यधी 'समर्पित मानव संसाधन चयन के लिए पात्र होंगे।
3. बी.ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.ए. (ग्रामीण विकास) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी।
4. चयनित अभ्यर्थी को उनके गृह ग्राम के कलस्टर पर नियुक्त किया जावेगा। अभ्यर्थी न मिलने पर समीपस्थ कलस्टर में सेवा ली जावेगी।
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन प्रारम्भ - 23/08/2024
अंतिम तिथि - 16/09/2024
आवेदन का प्रकार -
आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.), पिन कोड 493332 के नाम से स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से प्रस्तुत किये जायेंगे
Please do not enter any spam link in the comment box