कार्यालय आयुक्त उच्च्च शिक्षा संचालनालय ब्लॉक-3, द्वितीय एवं तृतीय तल, इन्द्रवती भवन नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) के पत्र कमांक- 574/126/आउशि/राज. स्था./2024 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 06.07.2024 के परिपालन में शैक्षिणक सत्र 2024-25 हेतु महाविद्यालय मे अध्यापन व्यवस्था के लिए सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों के विरूद्ध नीचे लिखे गये विवरण अनुसार अतिथि व्याख्याता हेतु दिनांक 22.07.2024 सायं 04:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/कोरियर/स्वयं द्वारा जमा कर सकते है। ई-मेल से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
रिक्त पद -
अर्थशास्त्र - 01 पद [ ASSISTANT PROFESSOR ]
भूगोल - 01 पद [ ASSISTANT PROFESSOR ]
महत्वपूर्ण तिथि -
अंतिम तिथि - 22 जुलाई 2024
मह्त्वपूपर्ण लिंक -
OFFICIAL WEBSITE - CLICK HERE
शते :-
1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली व उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन रायपुर द्वारा निर्धारित योग्यताएँ मान्य होगी एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मैरिट सूची के आधार पर चयन किया जायेगा।
2. अतिथि व्याख्याता परिश्रमिक का भुगतान छ.ग. शासन के निम्नानुसार देय होगा।
3. अतिथि व्याख्याताओं की सेवाएं भविष्य मे नियमितिकरण का आधार नही बनेगा।
4. अतिथि व्याख्याता किसी भी हैसियत से महाविद्यालय स्थापना के अन्तर्गत नहीं मानेजायेंगे एवं वे लोक सेवक के विहित परिभाषा के अंतर्गत "लोक सेवा" नहीं माने जायेगें।
5. चयनित उम्मीदवार के विरूद्ध पुलिस या न्यायालय मे कोई अपराधिक प्रकरण लंबित न हो तथा वह किसी अन्य शासकीय/अशासकीय सेवा में न हो इस बाबत् शपथ पत्र कार्यभार ग्रहण करते समय प्रस्तुत करना होगा। अतिथि व्याख्याता एकसाथ दो महाविद्यालयों में अध्यापन कार्य नही कर सकेगा।
6. नियमित नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति/स्थानांतरण तथा शासन की अन्य व्यवस्था के तहत प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना होने पर अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्तिस्व यमेव निरस्त मानी जावेंगी।
7. आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, जाति / निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र की
Please do not enter any spam link in the comment box