Ads Area

सरकारी कॉलेज मे निकली विभिन्न पदों पर भर्ती | GUEST FACULTY VACANCY IN CG



 कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के पत्र क्रमांक 574/126/आउशिराजस्था/2024 नवा रायपुर दिनांक 06.07.2024 एवं छ.ग. शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय का पत्र क्रमांक एफ-3-54/स्था /2020/30-1 नवा रायपुर, अदल नगर दिनांक 20.06.2024 और उच्य शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन के पत्र क्रमांक 77/ नि.स/स/उशि/2024 नया रायपुर अटल नगर, दिनांक 12.07.2024 के आदेशानुसार अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अंतर्गत शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में रिका सहायक प्राध्यापक पद के विरुद्ध अतिथि व्याख्याता/अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी दिनांक 27.07.2024 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक से अथवा स्वय महाविद्यालय में उपस्थित्त होकर समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया अतिथि व्याख्याता नीति 2024 के अनुसार किया जावेगा। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनी पर विधार नहीं किया जायेगा।

टीप- संबंधित विषयों में नवीन नियुक्ति/नियमित पदस्थापना या स्थानानारग के फलस्वरूप पद भर जाने पर उक्त पद के विरूद्ध कार्यरत अतिथि व्याख्याता एवं अन्य की सेवा स्वतः समाप्त हो जावेगी। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-

रिक्त पद - 

अंग्रेजी - 01 पद 

इतिहास - 01 पद 

प्राणिशास्त्र - 01 पद 

वनस्पत्ती शास्त्र - पद 

रसायन शास्त्र - 01 पद 

वाणिज्य - 01 पद 

महत्वपूर्ण तिथि - 

27 जुलाई से पहले 

आवेदन कैसे करें - 

इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी दिनांक 27.07.2024 तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक से अथवा स्वय महाविद्यालय में उपस्थित्त होकर समस्त प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments

Advertising