Ads Area

CG PANCHAYAT DEPARTMENT VACANCY 2023 | छत्तीसगढ़ मे टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर किया जा रहा है भर्ती....

 छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, रायपुर के पत्र कमांक/ 806 / पंचाविवि/22/2011 दिनांक 06 अप्रेल, 2011 एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा नया रायपुर के पत्र क्रमांक / 2767 / वि-7/MGNREGA /स्था. / 2014 दिनांक 04 अगस्त 2014, पत्र क्रमांक 585 दिनांक 16 फरवरी 2016 पत्र क्रमांक 4063 दिनांक 11 अक्टूबर 2017 पत्र क्रमांक 1231 दिनांक 05 अप्रैल 2018 तथा छ0ग0 शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महानदी भवन रायपुर के पत्र क्रमांक 807/पंचाविवि/22/2019, रायपुर दिनाक 05-03-2019 एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा नया रायपुर के पत्र क्रमांक / 89/ वि-7/ MGNREGA/स्था. / 2023 दिनांक 09 जनवरी 2023 में दिये गये निर्देशानुसार महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत स्वीकृत पद के विरूद्ध जिला पंचायत बस्तर जिला जगदलपुर में रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु दर्शित पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से दिनांक 13/02/ 2023 को 05:30 बजे तक पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा



संस्था का नाम - कार्यलय कलेक्टर, जिला बस्तर, जगदलपुर

पद नाम -

तकनिकी सहायक (संविदा ) - 21 पद


आयु सीमा -

  • न्यूनतम आयु - 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु - 35 वर्ष

आयु मे छुट् हेतु विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

शैक्षणिक योग्यता -

B. E / B. Tech Civil Branch

Polytechnic Diploma - Civil Branch


महत्वपूर्ण तिथियां -

आवेदन प्रारम्भ - 24/01/2023

अंतिम तिथि - 13/02/2023


आवेदन कैसे करें - ऑफलाइन

छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से दिनांक 13/02/ 2023 को 05:30 बजे तक पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।


महत्वपूर्ण लिंक

OFFICIAL WEBSITE - CLICK HERE

OFFICIAL PDF - CLICK HERE


नौकरी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. 5 वी मार्क शीट
  2. 8 वी प्रमाण पत्र
  3. 10 वी प्रमाण पत्र
  4. 12 वी प्रमाण पत्र
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. आधार कार्ड
  9. ड्राइविंग लाइसेंस
  10. पेनकार्ड
  11. ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र ( अगर माँगा गया है तो )
  12. पोस्ट ग्रेजुएशन पत्र ( अगर माँगा गया है तो )




Post a Comment

0 Comments

Advertising