Ads Area

छत्तीसगढ़ के इस जिले मे किया जा रहा है कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, कल है आवेदन की अंतिम तिथि

 

छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 'विहान' की पहल से गठित उड़ान महिला कृषक प्रोड्युसर कंपनी लिमिटेड कोण्डागार, विकासखण्ड कोण्डागांव जिला कोण्डागांव कृषक उत्पादक कंपनी हैं बिहान के सहयोग से इस उत्पादक कंपनी द्वारा कृषि उत्पादक लघु वनोपज एवं नान फार्म आधारित बैल्यू चैन परियोजना का संचालन जिला कोण्डागांव में किया जा रहा है इस विशेष परियोजना हेतु निम्नलिखित विवरण अनुसार निम्न पदों हेतु आवेदन आमंत्रित है-




आवेदन की अंतिम तिथि -

08/02/2023

आवेदन कैसे करें -

Walk In Interview 


पद नाम -

मुख्य कार्यपालन अधिकारी - 20,000₹

आवश्यक योग्यता (स्नातक)

01. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य इंजीनियरिंग विज्ञान खाद्य प्रौद्योगिक कृषि मे

02. व्यवसाय विकास द्विकी एवं विपणन एफपीओ प्रबंधक, खुदरा प्रबंधन एवं अन्य संबंधित उद्योग में न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।

3.अंग्रेजी एवं हिन्दी (world.excel, PPT) टाईपीग में दक्षता बांधिक योग्यता (स्नातकोत्तर)


01. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर

MBA (Marketing,Finance, Operation, Suplly,chain.Management. HR), MSC(AG), MSW, MA(RD) विषय


कंप्यूटर ऑपरेटर सह लेखक - 10,000₹

आवश्यक योग्यता (12 वी उत्तीर्ण ) 

01. 12 वी जाती।

02 अंग्रेजी एवं हिन्दी (world.excel PPT) टाईपोंग में दक्षता 

03. वित्तीय प्रबंधकीय कम्प्युटर अपरेटर सह लेखा के क्षेत्र में कम से कम


1 वर्ष का अनुभव

यांत्रिक योग्यता (स्नातक) 

01. किसी भी क्षेत्र में स्नातक डिप्लोमा

02. आई.टी.आई / कोपा / NSOF प्रमाण पत्र


NOTE- 

01. अभ्यार्थी अपनी संपूर्ण भौक्षणिक योग्यता की जानकारी गुगल फार्म में दर्ज करना सुनिश्चित https://forms.gle/AmQZZa17Ski9MDm19


02 अभ्यार्थी अपनी रजिस्ट्रेशन गुगल फार्म में दर्ज करके अपनी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगें। 03 चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार के कौशल का उसकी योग्यता की तुलना में अधिक


मुल्यांकन किया जायेगा। 04. अभ्यार्थी अपनी Resume CV के साथ ओरिजनल दस्तावेज लाना सुनिश्चत करेंगे।


नियम व शर्तें:-

01. आवेदन केवल दिनांक 08.02.2023 को प्रातः 09.00 बजे से 10.00 बजे तक ही लाईवलीहुड कॉलेज कोण्डागांव में प्रस्तुत करना होगा। पूर्व एवं बार में प्रस्तुत आवेदनों में विचार नहीं किया जायेगा।

 02 आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर की जायेगी।

03. अस्पष्ट त्रुटिपूर्ण बिना फोटो के अहस्ताक्षरित पेंसिल से भरे हुए एवं निर्धारित प्रारूप के पृथक प्रारूप में भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

 04. आवेदक कोण्डागांव जिले का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा सक्षम प्राधिकारी जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा कोण्डागांव जिले में से अभ्यार्थी न मिलने की स्थिति में बस्तर संभाग के अभ्यार्थी को प्राथमिकता दिया जायेगा। 

05. यह नियुक्ति 01 वर्ष के लिये होगी। तत्पश्चात कार्य की गुणवत्ता बेहतर कार्य शैली एवं उत्कृष्ठ व्यवहार होने पर दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।


06. कार्य अवधि के दौरान दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी। 

07. सेवा समाप्ति पश्चात कर्मचारी के रूप में दी गयी सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार की पेंशन उत्पादन या मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।


IMPORTANT LINK 

OFFICIAL WEBSITE - CLICK HERE 

OFFICIAL PDF - CLICK HERE 

Post a Comment

0 Comments

Advertising