Ads Area

MUNGELI DISTRICT RECRUITMENT 2023 | सह परियोजना प्रबंधक WCDC उप संचालक कृषि मुंगेली, जिला – मुंगेली (छ.ग.) के द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ, WDT सदस्य के रिक्त पदों पर भर्ती

 CG Mungeli Recruitment 2023 : कार्यालय उप संचालक कृषि, सह परियोजना प्रबंधक WCDC उप संचालक कृषि मुंगेली, जिला – मुंगेली (छ.ग.) के द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ, WDT सदस्य के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है



पदों की संख्या 

  • तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी)
  • WDT सदस्य (यांत्रिकी)
  • WDT सदस्य ( समूह विकास )

पदों की संख्या – 03 पद

छत्तीसगढ़ में जारी होने वाली सरकारी नौकरी 


इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।

Qualification Details

तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) –

कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर / सिविल अभियांत्रिकी में डिग्री के साथ-साथ मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्कभूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव WDT सदस्य (यांत्रिकी) –

न्यूनतम – बी. टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी.ई. सिविल / दो वर्षीय स्नातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नॉलाजी एण्ड मेनेजमेंट विषय में ।

वांछनीय – मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्क भूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता ।

WDT सदस्य ( समूह विकास ) –

न्यूनतम – न्यूनतम एम. बी. ए. अथवा प्रबंधन में समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / ग्रामीण प्रबंधन / विकास में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य स्नातकोत्तर डिप्लोमा / सामाजिक कार्य (MSW) / समाजशास्त्र में स्तनातकोत्तर

वांछनीय – मृदा एवं जल संरक्षण / वानिकी / शुष्क भूमि कृषि / उद्यानिकी / जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता ।

Salary Details 

  • तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) – ₹49,000/-
  • WDT सदस्य (यांत्रिकी) – ₹31,450/-
  • WDT सदस्य ( समूह विकास ) – ₹25,780/-

Important Dates

  • आवेदन प्रारंभ : 24-01-2023
  • अंतिम तिथि : 03-02-2023

Application Process 

आवेदन पत्र बंद लिफाफे में पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 03/02/2023 कार्यालयीन समय तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला – मुंगेली (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए ।

उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं प्रेषक के नाम एवं पत्र व्यवहार का पता एवं मोबाईल नंबर तथा दो खाली लिफाफा 40-40 रू. का डाक टिकट सहित प्रेषित करेंगे ।

Selection Process 

1.उपरोक्त पदो पर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पर आधारित मेरिट सूची तैयार की जावेगी ।

2. उपरोक्त पद हेतु कौशल परीक्षण लिया जावेगा कौशल परीक्षा हेतु 1:5 उम्मीद्वारो को सूचित किया जावेगा ।

Post a Comment

0 Comments

Advertising