Ads Area

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग मे 277 पदों पर भर्ती..... वार्ड बॉय, और भी बहुत सारे पद

 रायपुरः Chhattisgarh Recruitment 2022 स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के मेडिकल सेक्टर में बंपर भर्ती होने जा रही है। एक ही दिन में अलग-अलग पदों पर 351 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव जनक कुमार ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक बिलासपुर और जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में अलग-अलग जैसे डॉक्टर, प्रोफेसर, फिजियोथेरेपिस्ट, वार्ड बॉय जैसे कुल 277 पदों पर भर्ती की जाएगी।



पदों का विवरण

प्राध्यापक 6 पद : इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफोलॉजी के एक-एक पद है।

सह प्राध्यापक 10 पद : इसमें कार्डियोलॉजी और कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी के लिए 1- 1 पद , न्यूरोसर्जरी , यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नेफोलॉज विभाग के लिए 2 -2 पद है।

सहायक प्राध्यापक 20 पद : इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नेफोलॉजी के लिए 2 – 2 पद पर वेकेंसी है वहीं निश्चेतना के लिए 8 पदो पर वेकेंसी निकाली गई है।


सीनियर रेसीडेंट 40 पद : इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियो थोरेसिक वास्कुलर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी न्यूरोलॉजी और नेफोलॉजी के लिए 5 – 5 पद पर वेकेंसी निकाली गई है वहीं निश्चेताना विभाग के लिए 10 पदो पर वैकेंसी है।

रेसीडेंट के 29 पद : इसमें पैथालॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और रेडियोलॉजी के 6-6 पदों के लिए वेकेंसी है। इसके अलावा ब्लड बैंक के लिए 5 पदों पर वैकेंसी है वहीं मेडिकल ऑफिसर के 8 पद है।

प्रशासकीय एवं कार्यलायीन के लिए कुल 134 पदों पर वेकेंसी

इसमें से संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक 1 पद, सहायक अस्पताल अधीक्षक 1, हॉस्पिटल मैनेजमेंट ऑफिसर 1, स्टेनोग्राफर 1, स्टॉफ नर्स 63, लेखापाल सहायक ग्रेड-2 के लिए 5 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर 8, सहायक ग्रेड-3 के 6 पद, कोडिंग क्लार्क 10, रिसेपसनिस्त-2, वाहन चालक 8, लिफ्ट ऑपरेटर 4, चौकीदार 4, वार्ड बॉय 20 पदों पर भर्ती होगी।


पैरामेडिकल स्टॉफ 30 पद

इसमें फिजियोथेरेपिस्ट 6, कार्डियेक सेंटर टेक्नीशियन 4, डायलिसिस टेक्नीशियन 6, ई.सी.जी। टेक्नीशियन 4, कैथलैब टेक्नीशियन 5, हेमेटोलॉजी टेक्नीशियन 5 पद हैं।

महत्वपूर्ण लिंक [ Important Link ]

Official Website


Official Link

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग मे भर्ती 

नौकरी हेतु आवश्यक दस्तावेज -

  1. 5 वी मार्क शीट
  2. 8 वी प्रमाण पत्र
  3. 10 वी प्रमाण पत्र
  4. 12 वी प्रमाण पत्र
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. आधार कार्ड
  9. ड्राइविंग लाइसेंस
  10. पेनकार्ड
  11. ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र ( अगर माँगा गया है तो )
  12. पोस्ट ग्रेजुएशन पत्र ( अगर माँगा गया है तो )

छत्तीसगढ़ के रोजगार, जॉब vacancy से जुड़ी जानकारी को पाने के लिए www.cgrojgar.in पर visit करें।

Post a Comment

0 Comments

Advertising