महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती | Syllable

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास  विभाग मे किये जा रहे भर्ती का Syllable  को हम नीचे दे रहे है  जिसको देखकर  उम्मीदवार अपनी तैयारी कर सकते है। 

खुली सीधी भर्ती के अभ्यर्थियों के लिये आयोजित चयन परीक्षा का पाठ्यक्रम : (पूर्णांक 200) (समय-03 घंटा):



भाग-01

महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाएँ एवं कार्यक्रम - 40 अंक

1. एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, आंगनबाड़ी की सेवाऐं, उद्वेश्य हितग्राहियों का चयन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कार्य दायित्व, आंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृति के मापदंड

2. पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी।

3. कुपोषण एवं वृद्धि निगरानी, वजन त्यौहार। 

4. शिशु व मातृ मृत्यु दर, टीकाकरण (रोगी प्रतिरक्षण) ।

5. बच्चों को पोषक तत्व की कमी के कारण होने वाली बीमारियाँ ।

 6. विभाग की केन्द्र प्रवर्तित योजनायें पोषण अभियान पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सखी (वन स्टॉप सेन्टर), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, एकीकृत बाल संरक्षण योजना किशोरी बालिकाओं के लिए योजना, बाल गृह, बाल सम्प्रेक्षण गृह, कामकाजी महिला हॉस्टल, स्वाधार एवं उज्जवला

7. विभाग की राज्य मद की योजनायें मुख्यमंत्री सुपोषण योजना संस्कार अभियान, सुचिता योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, महतारी जतन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, नवा बिहान योजना, महिला जागृति शिविर महिला मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना सक्षम योजना एवं नारी निकेतन ।

8. सामुदायिक सहभागिता, महिला स्वयं सहायता समूह।

9. महिला एवं बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधान- बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 एवं नियम 2007, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, दहेज प्रतिषेध नियम 2004, टोनही प्रताड़ना निवारण के लिये कानून 2005, बाल श्रमिक (प्रतिषेध एवं नियमन) अधिनियम 1986, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अधिनियम 1995 कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 एवं नियम 2013, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016।


भाग-02 

सामान्य मानसिक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान - 80अंक

1. विषमताओं को पहचानना, आंकिक श्रेणी अक्षर श्रेणी अक्षर अंक और चित्रों द्वारा संबंध देखना, सांकेतिक भाषा, छुपे हुए चित्र, वर्ग एवं अंक, गणितीय संकियाएँ, चित्रों का मिलान, विभिन्न प्रकार के पैटर्न आदि।

2. तर्क करना, संबंध देखना, एनालॉजी, अंकिक योग्यता आदि।

3. छत्तीसगढ़ से संबंधित इतिहास सामान्य जानकारियों, घटनाएँ, खेल, साहित्य।

 4. भारतीय इतिहास, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति एवं राष्ट्रीय आंदोलन - भारतीय स्वतंत्रता का इतिहास

 5. अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा छत्तीसगढ़ से संबंधित घटनाक्रम ।

6. भारत का संविधान, मुख्य संवैधानिक प्रावधान, लोकतंत्र ।

7. भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान आर्थिक घटनाकम, सामाजिक आर्थिक विकास, - प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र, पंचवर्षीय योजनायें, कृषि एवं ग्रामीण विकास, राष्ट्रीय एवं प्रति व्यक्ति आय, भारतीय बैंकिंग प्रणाली मुद्रा संकुचन एवं मुद्रा प्रसार । 

8. भूगोल- भारत का भौगोलिक स्वरूप भारत के प्राकृतिक संसाधन, पर्यावरणछत्तीसगढ़ का भूगोल ।

 9. सामान्य विज्ञान- विज्ञान के महत्वपूर्ण अविष्कार विज्ञान संबंधी सामान्य ज्ञान ।


भाग-03

 सामान्य हिन्दी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का सामान्य ज्ञान - 30 अंक

1. शब्द रचना।

2. शब्द प्रकार, तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी

3. अनेक शब्द का एक शब्द पर्यायवाची, विलोमार्थी, अनेकार्थी शब्द। 

4. मुहावरे एवं लोकोक्तियों।

5. स्वर व्यंजन एवं वर्तनी, उपसर्ग एवं प्रत्यय, शब्द युग्म । 6. लिंग, वचन एवं काल

7. संज्ञा, सर्वनाम, विश्लेषण किया का व्यवहारिक प्रयोग।

8. शुद्ध एवं अशुद्ध वाक्य


भाग-04 

GENERAL ENGLISH - 20 अंक

1- Numbers 

2- Gender

3- Noun, Pronoun, Adjectives, Verb and Passive Voice

4- Active 

5. Tense

6- Antonyms, Synonyms 

7. One word substitution

8- Spellings


भाग-05

 गणित - 30 अंक

1. दाशमिक प्रणाली।

2. समसंख्या एवं विषम संख्या

3. गुणनफल एवं भागफल ।

4. अनुपात एवं समानुपात

5 औसत प्रतिशत, साधारण ब्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज 

6. लाभ हानि एवं क्षेत्रफल आंकलन ।


Official Website - Click Here 

Official Notification - Click Here 

Official Syllables - Click Here 

दोस्तों आज हमें आपको छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी किया गए परीक्षा सिलेबल्स को बताया है।  हम आसा करते है की आप महिला एवं बाल विकास विभाग की परीक्षा में पूछे जाने वाले स्तर को समझ गए होंगे।  


छत्तीसगढ़ के रोजगार से जुड़ी जानकारी को डेली अपडेट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट www.cgrojgar.in पर विजिट करे।  


Tags

Post a Comment

0 Comments

Ads Area